नई दिल्ली : जीएन नेटकॉम की सहयोगी कंपनी और इन-ईयर और ऑन-ईयर ऑडियो वेयरेबल्स बनाने वाली डेनमार्क की कंपनी जेब्रा ने अपने ऑडियो लाइन अप का विस्तार करते हुए बुधवार को इवोल्व 65टी वायरलेस ईयरबड्स को बिजनेस प्रोफेशनल्स के लिए 39,440 रुपये में लांच किया।
इवोल्व 65टी में इवोल्व रेंज के सभी फीचर्स हैं, जिसमें वायरलेस कनेक्टिविटी, यूनिफाइड कम्यूनिकेशंस (यूसी) कॉमपैटिबिलिटी और लैपटॉप के साथ ही स्मार्टफोन के लिए ड्युअल कनेक्टिविटी भी शामिल है।
जेब्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिजनेस सोल्यूशंस) हॉलगर रेसिंगर ने एक बयान में कहा, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आपके पास बाधारहित कनेक्टिविटी हो। इवोल्व 65टी के साथ हमने पेशेवर अनुभव के लिए एक बेहतरीन वॉयरलेस हेडसेट लांच किया है।
यूजर्स इसके जरिए अपनी पसंद डिजिटल असिस्टेंट्स को डिवाइस पर एक बटन क्लिक कर वॉयस कमान्ड्स दे सकते हैं।दिलचस्प है कि वे दो डिवाइसों को एक साथ इस वायरलेस इयरबड्स से कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस में स्काइप फॉर बिजनेस द्वारा प्रमाणीकृत चार-माइक्रोफोन प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया गया है, जो बेहतरीन कॉल क्वालिटी मुहैया कराता है।