शेनझेन (चीन) : चीन की फोन विनिर्माता कंपनी जेडटीई इस साल अपना पहला 5जी फोन एक्सॉन 10 प्रो 5जी यूरोप के बाजार में उतारने जा रही है।
कंपनी तीन मोबाइल कैरियर कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है, जो जेडटीई का एक्सॉन 10 प्रो 5जी फोन ले जाएंगी। इन तीनों कंपनियों के नाम हैं – चाइना टेलीकॉम, चाइना मोबाइल और चाइना यूनिकॉर्न।
गिज्मा चाइना की शुक्रवार की रपट में इस बाबत जानकारी दी गई।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे में 48एमपी एफ/1.7 प्राइमरी कैमरा, 20एमपी एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8 एमपी एफ/2.4 टेलीफोटो लेंस है।
फोन में सेल्फी के लिए 20एमपी फ्रंट कैमरा भी है।हैंडसेट में एक्स-50 5जी मॉडेम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।