मुंबई : देहरादून के रहने वाले गायक जुबिन नौटियाल ने एक हिंदी गीत चिट्ठी पेश किया है जो मूल रूप से संगीतकार खजान दत्त शर्मा का एक जौनसारी गीत है।
जुबिन ने एक बयान में कहा, चिट्ठी गीत मेरी जड़ों से जुड़ा हुआ है। यह जौनसार के रहने वाले मेरे दोस्त व संगीतकार (खजान) का एक जौनसारी गीत है। घर से एक गीत कर पाना मेरे लिए सच में खास है। यह एक ऐसा गीत है जो सुने जाने के दौरान लोगों को हंसाएगा और रुलाएगा।
गायक ने बताया कि इस गीत को तैयार करने में बांसुरी, रबाब और बैंजो का इस्तेमाल किया गया है।
टी-सीरीज द्वारा निर्मित चिट्ठी को जुबिन ने गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। इसे दुबई में फिल्माया गया है।